चाकू के साथ इंदौर में पकड़ाया था, प्रोटेक्शन वारंट पर उज्जैन लाइव पुलिस
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
इंदौर में चाकू के साथ पकड़ाए आरोपी को 3 साल पहले उज्जैन में की गई हत्या के मामले में प्रोटेक्शन वारंट पर देवास गेट थाना पुलिस लेकर आई है जिसे 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। आरोपी हत्या के बाद मृतक का पैर काट कर ले गया था जिसकी पुलिस अब तलाश करेगी।
देवास गेट थाना पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने चाकू के साथ रमेश पिता प्रकाश चंद को हिरासत में लिया था। जिसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के दौरान सामने आया था कि वर्ष 2017 में 4 सितंबर को रमेश द्वारा उज्जैन देवास गेट थाना क्षेत्र के सरदारपुरा में एक युवक की हत्या को अंजाम दिया है। जिसकी तलाश उज्जैन पुलिस को 3 वर्षों से हैं। इस बात की जानकारी देवास गेट टीआई पृथ्वी सिंह खलाटे को मिली तो उन्होंने टीम फॉर्मल गिरफ्तारी के लिए भेजी थी। रमेश से पूछताछ के लिए न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट जारी कराया गया था। जिसकी अनुमति शनिवार को मिलते ही पुलिस रमेश को इंदौर जेल से उज्जैन लाई है। जिसे 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। गौरतलब हो कि रमेश सेल्समैन का काम करता था। उसकी पत्नी बडऩगर रोड पर ढाबे पर काम करती थी। ढाबे पर ही काम करने वाले रामु उर्फ धर्मवीर केशव से उसकी पहचान थी जिसके चलते रामू का रमेश के घर आना-जाना था।
रमेश को शंका थी कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध रामू से है। जिसके चलते उसने रामू की हत्या कर लाश घर में छुपा दी। 2 दिन बाद इसका खुलासा हुआ था। रमेश की पत्नी ने ही पुलिस को घर में रामू की लाश पड़ी होने की सूचना दी थी। मृतक का एक पैर गायब था और रमेश घर से फरार था। जिसकी तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया था। अब आरोपी रमेश को उज्जैन लाया गया है जिसकी निशानदेही पर पुलिस मृतक का पैर तलाशने का प्रयास कर रही है।