उज्जैन। बीमारी से परेशान अविवाहित युवक ने रविवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि विनोद मिल की चाल में रहने वाले शरद उर्फ बाबू पिता ओमप्रकाश यादव 30 वर्ष को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों को बताया कि बाबू ने फांसी लगाई है। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी कंपाउंडर की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और लाश पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाई। मामले में मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया जा रहा था कि मृतक गैस सिलेंडर घर-घर लगाने का काम करता था। कुछ समय से उसका एक पैर चोट लगने के बाद खराब हो गया था। वह बीमार भी रहने लगा था। पैर का जख्म इतना बढ़ गया था कि काटने की नौबत आ गई थी। संभवत: इसी के चलते उसने आत्महत्या की है। परिजनों के बयान के बाद ही सही कारण सामने आ पाएगा।