उज्जैन। दो ग्रामों में बने माता मंदिर और तेजाजी मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मंदिर के पुजारियों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
चिंतामन थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार-रविवार का ग्राम लिंबा पिपलिया में राजराजेश्वरी मंदिर दुर्गा माता ग्राम का ताला तोड़कर चोरों ने माता प्रतिमा के सोने चांदी से बने आभूषण चोरी कर लिए। सुबह मंदिर के पुजारी नागेश्वर शर्मा पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो ताला टूटा देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। चोरों ने समीप ग्राम लेकोडा में भी तेजाजी मंदिर का ताला तोड़कर वहां रखी दान पेटी से राशि चोरी कर ली। मंदिर पुजारी सीताराम खाती के अनुसार दान पेटी में 2 हजार के लगभग राशि रखी हुई थी। दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।