उज्जैन। शिप्रा नदी में डूबे वृद्ध की लाश आज सुबह 36 घंटे बाद मिल गई। शनिवार रात से ही उसकी तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के मोती नगर में रहने वाले 52 वर्षीय मनोहर पिता अंबाराम की शनिवार रात से ही शिप्रा नदी में तलाश की जा रही थी। कल दिनभर होमगार्ड की रेस्क्यू टीम साथ गोताखोर उसकी खोजबीन कर रहे थे। देर शाम अंधेरा होने पर अभियान रोक दिया गया था। इस बीच आज सुबह वृद्ध की लाश बरामद हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। उल्लेखनीय हो कि शनिवार रात को मनोहर अपने तीन दोस्तों के साथ नदी के किनारे बनी बाबा की झोपड़ी में पहुंचा था। बाबा ने उन्हें नदी से पानी भरने के लिए भेज दिया था। इस दौरान मनोहर का मोबाइल नदी किनारे पानी में गिरा जिसे उठाने के लिए उसने कदम बढ़ाया तो पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। दोस्तों की सूचना पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गए। कल दिन भर भी उसकी तलाश जारी रही आज डेड बॉडी फुलने पर पानी के ऊपर आ गई थी।