माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
शिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाले मेडिकल व्यवसायी मामले में पुलिस ने देर शाम तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। व्यवसायी के भाई ने भी सोमवार सुबह नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर को साईंधाम में रहने वाले मेडिकल व्यवसायी प्रवीण पिता बसंत कुमार चौहान ने नृसिंह घाट ब्रिज से शिप्रा नदी में कूदकर अपनी जान दी थी। घटनाक्रम के बाद उसके दो सुसाइड नोट सामने आए थे। सोमवार को उसके भाई पीयूष ने भी उसी स्थान से शिप्रा नदी में छलांग लगा दी जिस स्थान से उसका बड़ा भाई कूदा था। पीयूष की भी मौत हो गई है। एक ही परिवार के दो लोगों की 3 दिन में आत्महत्या किए जाने और सूदखोरों से परेशान होने की बात सामने आने पर प्रवीण द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर गिरधर मेडिकल वाला, राजेश सबलोक और एक अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। सुसाइड नोट में लिखे नाम राजेश की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। राजेश प्रॉपर्टी और जमीन मामलों का काम करता जिस पर धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज थे। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। सोमवार को प्रवीण चौहान की मौत के बाद मिले सुसाइडनोट के आधार पर पैसों का दबाब बनाकर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले गिरधर मेडिकल वाला, राजेश सवलोक और एक अन्य के खिलाफ धारा 306, 34 का प्रकरण का केस दर्ज कर लिया। बताया जाता रहा है कि प्रवीण पर पैसो का दबाव बनाने वालों में शामिल राजेश सबलोक कुछ साल पहले मर चुका है। राजेश पर धोखाधड़ी के मामले दर्ज थे, उसे जेल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हुई है। मृतक पर प्रकरण दर्ज होने के मामले में महाकाल टीआई अरविंदसिंह तोमर का कहना था कि सुसाइडनोट में राजेश और गिरधर मेडिकल के नाम लिखे हुये है। जिसमें उसका बहुत पैसा लगा देने और मांगे की बात लिखी गई है। परिजनों के बयान होने पर जानकारी मिल पाएगी।