तीन आरोपियों को भेजा जेल, 1 फरार की तलाश कर रही पुलिस
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
इस्कान मंदिर के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला वृद्ध अपने पुत्र के साथ हो रही मारपीट देखकर बचाने के लिए पहुंचा था। मारपीट करने वालों ने उसकी हत्या कर दी। मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे जिसमें से एक को पुलिस ने मंगलवार दोपहर हिरासत में ले लिया। एक आरोपी अब भी फरार है। हत्या पांच युवकों ने मिलकर की थी। 3 को 8 अक्टूबर को जेल भेजा जा चुका है।
एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि 6 अक्टूबर की रात इस्कान मंदिर के समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला लक्ष्मण गौड़ अपने पुत्र के साथ हो रही मारपीट को देख बीच बचाव के लिये पहुंचा था। मारपीट करने वालों ने पुत्र को बचाने आये पिता लक्ष्मण के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी थी। मृतक के पुत्र कुंदन की शिकायत पर अमन मालवीय, भूरा जयसवाल, पिंटू बना, निर्मल बना और शानू ठाकुर पर हत्या का मामला दर्ज किया था। मामले में फरार भूरा जयसवाल निवासी महाकाल सिंधी कालोनी को मंगलवार को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया है। हत्या का मुख्य आरोपी अमन मालवीय पुलिस गिरफ्त से दूर बना हुआ है। जिसकी तलाश जारी है। घटनाक्रम के दूसरे दिन 8 अक्टूबर को शानू ठाकुर, पिंटू बना और उसके भाई निर्मल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पिता की हत्या के बाद कुंदन ने बताया था कि मुख्य आरोपी अमन उसकी महिला मित्र पर बुरी नजर रखता था, जिसको लेकर उसे समझाया गया था। घटना वाले दिन सभी आरोपी उसे घर से बुलाकर ले गये थे, शराब पीने के बाद महिला मित्र को लेकर विवाद होने पर मारपीट करने लगे। पिता बचाने आये तो हत्या कर दी।