माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
निजी अस्पताल में उपचार के दौरान विवाहिता की देर रात मौत हो गई। जहरीला पदार्थ खाने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए भर्ती कराया था। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि देर रात अंबेडकरनगर में रहने वाली सपना पति रोहित 26 वर्ष उपचार के दौरान मौत होने की सूचना मिलने के बाद एस आई नीगवाल अस्पताल पहुंचे थे। जहां परिजनों ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद अस्पताल लाने की बात कही थी। जहां से हालत बिगडऩे पर निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मौत होने की जानकारी दी है। सपना की बॉडी पोस्टमार्टम कक्ष में रखी गई थी। आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों के बयान और जांच के बाद ही सपना की मौत के पीछे का कारण सामने आ पाएगा।