माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती रात अपना मकान देखने पहुंची युवती और उसकी भाभी से सिक्योरिटी गार्ड ने गाली गलौज की। लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की। गार्ड ने अपनी बंदूक छुड़ा लेने का आरोप लगाया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
देवास रोड आरके होम में सिक्योरिटी गार्ड राधेश्याम तोमर निवासी गांधी नगर के खिलाफ नागझिरी थाना पुलिस में देर रात प्रकरण दर्ज करने के बाद बताया कि आरके होम में गीता पिता शिव प्रकाश अखंड और उसकी भाभी गरिमा अपना नया बन रहे मकान को देखने के लिए पहुंची थी। गीता सेल्स मैनेजर का काम करती है और क्षेत्र में ही रहती है। मकान देखने के बाद दोनों अपने घर की ओर लौट रही थी तभी गार्ड राधेश्याम ने टल्ला मार दिया। जिसको लेकर गरिमा ने देखकर चलने की बात कही। राधेश्याम ने विवाद करते हुए गाली गलौज की ओर जान से मारने की धमकी दी। गरिमा और उसकी भाभी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और आरके होम कॉलोनी से जुड़े कुछ लोगों को सिक्योरिटी गार्ड के बारे में बताया। गीता की शिकायत पर गार्ड के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इधर जिला अस्पताल में भर्ती सिक्योरिटी गार्ड राधेश्याम ने बताया कि आरके होम में चौकीदारी करने वाले राकेश से उसका कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था। जिसको लेकर रात में उसके साथ आरके होम के सेठ और कुछ लोगों ने उसकी बंदूक छुड़ा ली और मारपीट की। साथ ही सुपरवाइजर दिलीप श्रीवास्तव को भी मौके पर बुलाया और उसे भी पीटा है। मामले में पुलिस का कहना था कि राधेश्याम के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। अस्पताल से आज जांच आने पर पुलिस उसके बयान दर्ज करने की पहुंचेगी। जांच के बाद ही घटनाक्रम का सच सामने आ पाएगा।