साइड विजिट पर आए और पाएं सोने का सिक्का जीतने का मौका
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
इस नवरात्रि आर के डेवलपर्स लाए हैं आपके खुद के घर का सपना पूरा करने का सुनहरा अवसर। जानकारी देते हुए क्र ्य डेवलपर्स के डायरेक्टर राकेश अग्रवाल ने बताया कि हमारा नया प्रोजेक्ट आरके क्लब एवेन्यू देवास रोड पर रहवासी कॉलोनी के बीच स्थित है। जहां पर प्लॉट मात्र 551000/- और मकान 775000/-की किफायती कीमत पर उपलब्ध है इस नवरात्रि मकान की कंफर्म बुकिंग कराने पर मॉडलर किचन फ्री एवं प्लॉट की कंफर्म बुकिंग कराने पर एलईडी टीवी फ्री ग्राहकों को दी जाएगी साथ ही साइट विजिट करने पर निश्चित उपहार एवं सोने का सिक्का जीतने का सुनहरा अवसर भी ग्राहकों के लिए है इस प्रोजेक्ट की खास विशेषता यह है कि प्रोजेक्ट प्रवासी कॉलोनी के बीच में स्थित होने के साथ 100 मीटर पर स्कूल एवं 100 मीटर की दूरी पर हॉस्पिटल भी है इस प्रोजेक्ट के सभी प्लॉट एवं मकान पूर्व पश्चिम मुखी होने के साथ कॉलोनी अन्य सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है।
