नई दिल्ली। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन और ZyCov-D के मानव परीक्षण को मंजूरी मिलना कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के अंत की शुरुआत है। मंत्रालय द्वारा लिखी चिट्ठी में बताया गया, ‘वर्तमान में दुनिया में 100 से अधिक वैक्सीन पर काम चल रहा है, जिनमें से 11 को मानव परीक्षणों की इजाजत मिली है।’
मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ‘ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, सीडीएससीओ द्वारा वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण की इजाजत इस जानलेवा वायरस के अंत की शुरुआत है।’ मंत्रालय ने कहा कि ‘भारत की छह कंपनियां करोना की वैक्सीन के लिए काम कर रही हैं। दुनियाभर में 140 दावेदारों में से 11 जिनमें COVAXIN और ZyCov-D भी शामिल हैं, को ह्यूमन ट्रायल्स की मंजूरी मिली है।