माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
नगर की पुलिस लगातार सूदखोरों के खिलाफ शिकंजा कसती जा रही है। इसकी आड़ में पुलिस उन लोगों से भी बैर कर रही है जो कि शहर के व्यापार-व्यवसाय को बढ़ाने में छोटे व्यापारियों का सहयोग करते हैं और नगर निगम से लायसेंस लेकर ऋण देने का काम करते हैं। ऐसा ही एक शहर का व्यक्ति पुलिस की चपेट में आ गया है। जिसने कि लाखों रुपए छोटे व्यापारियों को देकर मदद की है।
पंवासा पुलिस ने महानंदानगर में रहने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर्स और ऋण देने का व्यवसाय करने वाले गोपाल चिंचाणी के खिलाफ बिना जांच किए सूदखोरी का मामला दर्ज कर लिया। इस बारे में गोपाल चिंचाणी ने चलायमान फोन पर बताया कि बकायदा उन्होंने नगर निगम से ऋण बांटने का लायसेंस ले रखा है। वे छोटे व्यापारियों, सब्जी ठेला लगाने वाले और फुटपाथ पर धंधा करने वालों को कम से ब्याज दर पर ऋण देते हैं।
जिससे कि उनका भी विकास और शहर में पूंजी का रोटेशन चलता रहे। लेकिन पंवासा पुलिस ने बिना जांच किए मेरे खिलाफ सूदखोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसके पूर्व भी पुलिस ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया था। दोनों ही मामलों में कोई जांच नहीं की है। इस मामले में आला अधिकारी हस्तक्षेप करें और पूरे मामले की जांच करके मेरे खिलाफ कार्रवाई करें।