माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह पिपलीनाका चौराहा पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद पुलिस ने शव बरामद किया है। लाश मिलने के बाद लोग जहरीली शराब से मौत होना मान रहे थे। लेकिन पुलिस को मृतक के पास से दवा गोली मिली है जिसके चलते बीमारी से मौत होने की आशंका जताई गई।
शहर में पिछले तीन-चार दिनों से सुबह के समय सड़क मार्गो से मिल रहे शवों के बाद जहरीली शराब से मौत होने की खबरें सामने आ रही है। आज सुबह पिपली नाका चौराहा पर एक दुकान के सामने 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली। जिसके बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। माना जाने लगा कि उक्त व्यक्ति की ही मौत जहरीली शराब से हुई। मृतक का हुलिया मजदूर जैसा दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही जीवाजीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू करने पर मृतक के पास से दवा गोली मिलना पाया गया। पहचान के प्रयास करने पर मृतक राकेश सोनी निवासी नागदा का होना पता चला। बताया जा रहा है कि मृतक की पुत्री उज्जैन में रहती है। जिससे मिलने के लिए वह आया था और एक ऑटो से उतरने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाई गई है। दवा गोली मिलने पर पुलिस ने बीमारी से मौत होने की आशंका व्यक्त करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का पता चलने की बात कही है।