उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र में हाथ ठेला गाड़ी पर व्यवसाय करने वालों से बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए माधव नगर टीआई ने मोर्चा संभाला है। आज सुबह 2 घंटे तक टावर चौक से लेकर शहीद पार्क और सब्जी मंडी क्षेत्र में अभियान चलाया। लॉकडाउन खुलने के बाद शहर में हाथ ठेला गाड़ी पर व्यवसाय करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। फ्रीगंज क्षेत्र के व्यस्ततम बाजार टावर चौक शहीद पार्क, अलखधाम, पुरानी सब्जी मंडी, इंदिरा गांधी प्रतिमा से लेकर आसपास के क्षेत्र में फल सब्जी कपड़े और अन्य सामग्रियों के ठेले सड़कों पर खड़े होने की वजह से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी थी। त्योहारों की शुरुआत होने पर बाजार में भीड़ भी बढ़ गई है और लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है जिसे देखते हुए माधव नगर टीआई दिनेश प्रजापत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 2 घंटे तक अभियान चलाकर पूरे क्षेत्र में लगने वाले ठेलो को कतारबद्ध लगवा कर व्यवसाय करने वालों को हिदायत दी कि नियमों को तोड़ा गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीआई ने व्यवसाय करने वाले लोगों द्वारा नियम तोडऩे पर नजर रखने के लिए बीट में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं गौरतलब हो कि लॉकडाउन के पास फल सब्जी और अन्य सामग्री का व्यवसाय करने वालों की संख्या काफी बढ़ चुकी है ।