माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बिना नंबर की बुलेट के साथ पकड़ाए वाहन चोर गिरोह के सरगना ने एक बाइक विक्रम सरवर में फेंकना कबूल किया था जिसकी तलाश में आज पुलिस विक्रम सरोवर पहुंच सकती है।
माधवनगर टीआई दिनेश प्रजापत ने बताया कि जीरों पाइंट ब्रिज के समीप चैकिंग के दौरान बिना नम्बर की बुलेट पर सवार भूरा उर्फ पवन निवासी सार्थक नगर और उसके नाबालिक साथी को पकड़ा गया था। दोनों ने वाहन चोरी की वारदात कबूल की थी। पूछताछ में भूरा के साथी लखन गोयल और एक अन्य का नाम भी सामने आया था जिन्हें हिरासत में लेने के बाद इंदौर, भोपाल, उज्जैन से चुराई गई सात बाइक बरामद की गई थी जिसमें एक एक्टिवा शामिल है। मुख्य आरोपी भूरा उर्फ पवन ने चोरी की एक बाइक विक्रम सरोवर में फेंकना कबूल किया था। वाहन चोर गिरोह को न्यायालय में पेश कर नाबालिगों को बाल संरक्षण का भेजा है। भूरा को रिमांड पर लिया गया है जिसकी निशानदेही पर सरोवर से बाइक बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
डेढ़ साल से चुरा रहे थे वाहन
टीआई ने बताया कि वाहन चोर गिरोह में शामिल भूरा और उसका नाबालिक साथी डेढ़ वर्ष से वाहन चोरी की वारदात में शामिल है। लखन और उनका चौथा नाबालिग साथी चोरी के वाहन छुपा कर रखने और चुराए वाहनों पर सवार होकर घूमने का शौक पूरा करते थे। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की निशानदेही पर सात वाहन बरामद हुए हैं।