माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
धार्मिक नगरी में जहरीली शराब से 15 लोगों की मौत होने के बाद रोज नई बातें सामने आ रही है। अब गांव के रास्ते शहर में जहरीली शराब आने की जानकारी सामने आई है। पुलिस को ग्रामीण क्षेत्र में बन रही शराब के मामले में भी गंभीरता के साथ संज्ञान लेना होगा।
पिछले 4 दिनों से धार्मिक नगरी में जहरीली शराब कांड को लेकर कई जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं। 14 लोगों की मौत के बाद शनिवार को ही एक और मौत से आंकड़ा 15 पहुंच गया। 2 दिनों से एसआईटी टीम में शामिल भोपाल गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा अपनी टीम के साथ जहरीली शराब मामले की जांच कर रहे थे। शनिवार शाम को एसआईटी की टीम भोपाल लौट गई। सोमवार को जांच रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी। इस बीच नई जानकारी सामने आई थी गांव में भी शराब बनाई जा रही है जो धार्मिक नगरी तक पहुंच रही है। सूत्रों के अनुसार शराब बनाने का काम ग्राम बरखेड़ा, कालियादेह, बदरखा, ढाबला टोल टैक्स के आसपास चल रहा है। जिसमें एक दर्जन लोग शामिल है। शराब बनाने के बाद उज्जैन तक पहुंचाई जाती है। सूत्रों के अनुसार शराब बनाने के लिए यूरिया और नौसादर नामक टिकिया का इस्तेमाल किया जा रहा है।
गांव में आबकारी टीम पकड़ चुकी है शराब भट्टी
गौरतलब हो कि पूर्व में कई बार आबकारी विभाग की टीम गांव में पहुंचकर अवैध शराब बनाने की भट्टी पकड़ चुकी है। अधिकांश शराब नदी के किनारे या नालों के किनारे खुले मैदान में बनाई जाना सामने आ चुका है। आबकारी विभाग की टीम शराब से भरे ड्रम और उपकरण भी बरामद करने में कामयाब रही है। लेकिन आबकारी के अधिकारियों ने कभी भी यह नहीं माना कि यह जहरीली शराब है हमेशा कच्ची शराब का हवाला दिया गया। जहरीली शराब कांड के बाद गांव में बनने वाली शराब उज्जैन तक पहुंचने की बात को पूर्व में आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को देखते हुए बल मिल रहा है।
मौतों के बाद भी मिल रही पोटली
जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद भी शहर में पोटली के नाम से मिलने वाली स्प्रिट से बनी शराब मिल रही है। जिसका एक वीडियो जूना सोमवारिया क्षेत्र का होना सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमेें एक नाबालिक पोटली देता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं शनिवार को जहरीली शराब जिंजर से जूना सोमवारिया निवासी अयूब पिता सैफी हुसैन की मौत होना सामने आ चुका है। देर रात नीलगंगा क्षेत्र से जहरीली शराब पीने के बाद संजय पटेल नामक व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बंद शराब दुकान से बेची जा रही थी अवैध शराब
पूरे जिले में अवैध शराब के साथ जहरीली शराब बनाने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को ग्राम कालूखेड़ा में काफी समय पहले बंद होकर खंडहर में तब्दील हो चुकी देसी शराब दुकान से अवैध शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। गांव के ही राधेश्याम गुर्जर नामक व्यक्ति द्वारा नकली शराब दुकान खोल कर अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी। नायब तहसीलदार लोकेश चौहान और पान बिहार चौकी प्रभारी बल्लू मंडलोई की टीम ने नकली शराब दुकान पर दबीश देख कर मामले का खुलासा किया था। देसी शराब के 4 दर्जन से अधिक क्वार्टर भी बरामद किए हैं। आरोपी मौके से भाग निकला था जिसे बाद में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।