Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

गाजियाबाद की पटाखा फैक्ट्री में धमाका; 8 लोगों की मौत

-20 लोगों के अभी भी फैक्ट्री में फंसे होने की आशंका
लखनऊ । गाजियाबाद में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। इस विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि अभी 20 लोग मोदी नगर स्थित इस फैक्ट्री में फंसे हुए हैं। अचानक हुए धमाके से आसपास के इलाके में लोगों में दहशत का माहौल है। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। 10 लोगों को बाहर निकाला गया है। यहां काम करने वालों में ज्यादातर महिलाएं ही हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, फैक्ट्री यहां लंबे समय से चल रही थी। यहां केक में लगाई जाने वाली फुलझड़ी बनाई जाती थी। फैक्ट्री मालिक आसपास के घरों में कच्चा माल भिजवा कर पटाखे बनवाता था।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात नीरज जादौन, विधायक डॉ. मंजू शिवाच और भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल को ग्रामीणों ने घेरा। ग्रामीण शवों को नहीं उठाने दे रहे थे। इसके अलावा शहीद नगर इलाके में भी एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भीषण थी कि 10 दमकल की गाडिय़ों ने कई घंटों बाद उस पर काबू पाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: