उज्जैन। जहरीली शराब कांड से जुड़े आरोपियों को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आज दोपहर जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें रिमांड पर चल रहे दो आरक्षक, स्प्रिट उपलब्ध कराने वाला जुनेद और नयापुरा गोल्डन मेडिकल के इरशाद सहित अन्य आरोपी शामिल है। जिनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश करेंगी। चार आरोपी 19 अक्टूबर तक रिमांड पर थे। वही अन्य आरोपियों को पुलिस ने शराब कांड से जुड़े होने के मामले में गिरफ्तार किया है।