अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट में शामिल 3 गिरफ्तार
उज्जैन। व्हाट्सएप पर चल रहे सेक्स रैकेट को पकडऩे के लिए पुलिस ने ग्राहक बनकर जाल बिछाया। एक युवती के साथ दो युवकों के गिरफ्त में आते ही उन्होंने छोडऩे के लिए पुलिस को रुपयों का लालच दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अनैतिक कार्य करने का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि चिमनगंज सीएसपी पल्लवी शुक्ला को व्हाट्सएप पर सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिली थी। जिसको लेकर एक टीम तैयार की गई। एसआई रविंद्र कटारे को मामले की पड़ताल के लिए लगाया गया। एसआई ने ग्राहक बनकर संपर्क किया। सुनील परमार नामक युवक ने व्हाट्सएप पर युवती का फोटो भेजा। एसआई ने राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। सुनील ने विकास नामक युवक के साथ कार में एक युवती को भेजा। ग्राहक बनी पुलिस ने उनके आते ही दबोच लिया। युवती झारखंड की रहने वाली है वही सुनील परमार भी झारखंड का होकर नानाखेड़ा क्षेत्र में रह रहा है। तीनों के गिरफ्त में आने के बाद उन्होंने पुलिस पर छोडऩे के लिए हजारों रुपए देने का लालच दिया लेकिन पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार जप्त कर ली है।