उज्जैन। नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन शहर से कुछ दूर स्थित प्रसिद्ध गढ़कालिका माता मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा था। माता को चढ़ाने के लिए फूल-प्रसादी ले जाने की मनाही थी। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है। धीरे-धीरे जैसे जैसे नवरात्रि के दिन बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे शहर के माता मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ती जाएगी।