मंगल नाहर/ब्यूरो
शाजापुर। अज्ञात बदमाशों ने युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और शव रेलवे ट्रैक के समीप फेंक दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने युवक की हत्या करने के बाद शव मूलीखेड़ा रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। सूचना मिलने पर रविवार रात पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं सोमवार सुबह एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण का भौतिक साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की फिलहाल शिनाख्त नही हो सकी है, लेकिन युवक के दाएं हाथ पर राजू लिखा हुआ है। मामले में जांच की जा रही है।