मंगल नाहर/ब्यूरो
शाजापुर। फल-सब्जी कमीशन एजेंट के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, हालांकि बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नही हो सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राठी ट्रेडर्स कंपनी का कमीशन एजेंट शेख सेफुद्दीन सोमवार सुबह करीब 8 बजे अपने घर से बेग में चार लाख रुपए रखकर मंडी जाने के लिए बाइक से निकला, तभी महूपुरा चौराहा पर पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने रुपयों से भरा बेग छीनकर भागने का प्रयास किया। इस घटना के बाद सेफुद्दीन ने बिना समय गवाए बेग छीनने वाले बदमाश को बाइक से नीचे गिरा दिया जिसके बाद बदमाश बेग छोडक़र मौके से फरार हो गए। सेफुद्दीन ने बताया कि उसने मामले में थाना कोतवाली पर शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।