शरीर पर जलाने के निशान, गला घोटने की संभावना
किरायेदार के कमरे से मिली लाश, किरायेदार लापता
माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन
आज दोपहर होने से पहले शांति नगर में एक नाबालिग की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। नाबालिग की हत्या की गई थी। परिजनों ने बीती शाम ही उसके होने की सूचना नीलगंगा थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी।

शांति नगर में रहने वाले मुकेश प्रजापति का 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा (कान्हा ) बीती शाम लापता हो गया था। उसके नहीं मिलने पर परिजनों ने नीलगंगा थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। आज सुबह 11.30 बजे के लगभग कृष्णा की लाश उसके ही मकान में किराए से रहने वाले युवक के कमरे में पड़ी मिली। जिसे देख पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन बदहवास हो गए। नाबालिग के शरीर पर गर्म सरिए और चाकू से जलाए जाने के निशान दिखाई दे रहे थे। नीलगंगा थाना टीआई रविंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। जांच के लिए एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड को बुलाया गया था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होना सामने आया है। नाबालिग का गला दबाने की संभावना भी प्रतीत हो रही है।किराए से रहने वाला युवक भी लापता है। मामले में कई तरह के संदेह नजर आ रहे थे। मामले में जहां तंत्र क्रिया की आशंका बनी हुई है वही नाबालिग के साथ गलत काम होने का संदेह भी जताया जा रहा था जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचायी गई है। वहीं किराएदार युवक की भी तलाश की जा रही है।