उज्जैन। माधव नगर थाने की कमान संभालने के बाद टीआई दिनेश प्रजापत क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारने की पहल भी कर रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले थाना भवन की व्यवस्था सुधारने का बीड़ा उठाया था। वही क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर भी उनका सख्त रवैया नजर आ रहा है।
बीती देर शाम टीआई अपनी टीम के साथ एक बार फिर क्षेत्र में पैदल भ्रमण पर निकले और टावर चौक से लेकर शाहिद पार्क फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले लोगों को हिदायत देते हुए यातायात में बाधा उत्पन्न नहीं करने के निर्देश दिया। उन्होंने बाधक बन रहे सड़क पर सामान से लाकर व्यवसाय करने वालों को सीमा में रहकर व्यवसाय करने के लिए कहा। टीआई दिनेश प्रजापत 2 दिन पूर्व सुबह के समय यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हाथ ठेले पर फल सब्जी और अन्य सामग्रियों का व्यवसाय करने वालों को हिदायत देकर यातायात व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। थाने की कमान संभालने के बाद से ही टीआई प्रजापत क्षेत्र में अपराधियों पर भी शिकंजा कसने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने लगातार चोरी हो रहे वाहनों के मामले में भी बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए गिरोह को हिरासत में लेकर लाखों के वाहन बरामद करने का खुलासा भी किया है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी वह लगातार खुद भ्रमण कर रहे हैं। माधव नगर थाना वीआईपी श्रेणी में आता है जिसकी जिम्मेदारी मिलने के बाद वह काफी मुस्तैद नजर आ रहे हैं।