हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर निचली अदालत में जाने का दिया आदेश
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
नगर निगम ठेकेदार आत्महत्या मामले में फरार चल रहे इनामी तो उपयंत्री में से एक ने सोमवार को कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया और जमानत याचिका दाखिल की। न्यायालय ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
गीता कॉलोनी में रहने वाले नगर निगम ठेकेदार शुभम खंडेलवाल ने पिछले माह आत्महत्या कर ली थी। मामले में सुसाइड नोट के आधार पर नगर निगम उपयंत्री नरेश जैन और संजय खुजनेरी के साथ चिन्मय उर्फ चीनू पर आत्महत्या के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज किया गया था। चिन्मय की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली थी। दोनों उपयंत्री फरार हो गए थे जिनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी जिसे खारिज कर निचली अदालत में जाने का आदेश दिया गया था। पुलिस दोनों की तलाश में लगी हुई थी। इस बीच सोमवार दोपहर उपयंत्री नरेश जैन ने उज्जैन पहुंच कर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
उसकी ओर से अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई जिसकी सुनवाई शुरू होने से पहले ही चिंतामन थाना पुलिस कोर्ट परिसर पहुंच गई। न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज कर दी। पुलिस ने हिरासत में लिया और न्यायालय से पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड मांगा जिसे न्यायालय ने मंजूर करते हुए उपयंत्री जैन को पुलिस रिमांड के लिए सौंप दिया।
संजय की जानकारी जुटा रही पुलिस
पुलिस रिमांड पर लिए गए नगर निगम उपयंत्री नरेश जैन से पुलिस फरार चल रहा है। उपयंत्री संजय की जानकारी जुटा रही है। वही निगम ठेकेदार आत्महत्या के मामले में दस्तावेजों को खंगालने की शुरुआत भी कर दी गई है। पुलिस का कहना था कि जल्द ही फरार उपयंत्री को भी हिरासत में ले लिया जाएगा। वहीं विवेचना में दस्तावेज एकत्रित कर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे।