माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। नाबालिग ने दुपट्टे का फंदा बनाकर मंगलवार दोपहर फांसी लगा ली थी। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम कराया। मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।
माधवनगर थाना क्षेत्र के देसाई नगर स्थित 36 क्वार्टर में रहने वाले शैलेष माली की 16 वर्षीय पुत्री वंशिका ने कल दोपहर दुपट्टे का फंदा बनाकर उस वक्त फांसी लगा ली थी जब माता-पिता अपने काम पर गए हुए थे। घर में छोटी बहन ने उसे फंदे पर लटका देखा तो परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने कल शाम लाश बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाई थी। आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि वंशिका का मोबाइल खराब हो गया था जिसे ठीक करवाने के लिए अपने पिता से पैसे मांगे थे। पिता ने पैसे नहीं होने पर देनेे से इंकार कर दिया था। इस दौरान यह भी सामने वंशिका किसी लड़के से भी बात करती थी। संभवत: मामला प्रेेेेम प्रसंग से जुड़ा होने पर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश परिजनों को सौंपी है। जांच के बाद ही वंशिका द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।