माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। जिले की कमान संभालने वाले पुलिस अधीक्षक ने अपराधों की समीक्षा करते हुए सामाजिक अपराध जुआ-सट्टा, अवैध शराब, नशीले पदार्थ को समूल नष्ट करने के निर्देश दिए थे और गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी। पुलिस ने निर्देश मिलने के बाद से ही सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने की शुरुआत कर दी है।
धार्मिक नगरी में जहरीली शराब कांड के पास पुलिस अधीक्षक को बदला गया है। जिले की कमान सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने मंगलवार को उज्जैन पहुंच कर संभाल ली है। उन्होंने बुधवार को जिले के थाना प्रभारियों से ही अधिकारियों के साथ अपराधों को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने की बात कही थी। पुलिस ने निर्देश मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी। देर रात नानाखेड़ा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ धारा 36 डी आबकारी एक्ट में कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को हिरासत में लिया। महाकाल थाना पुलिस ने भी शराब बरामद करने का प्रकरण दर्ज किया है। सामाजिक अपराधों की श्रेणी में जुआ सट्टा शामिल है जिसको लेकर चिमनगंज थाना पुलिस ने दो स्थानों से करीब 19 जुआरियों को पकड़ा है। 5 लोग 16 सागर के समीप ताश पत्ती से हार जीत का दाव लगा रहे थे वही 14 जुआरी यादव नगर जमात खाने के पास जुआ खेल रहे थे जिनके खिलाफ जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। माधव नगर थाना पुलिस ने भी अपने क्षेत्र की देसी शराब दुकान के आसपास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था, अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ धार्मिक नगरी से सामाजिक अपराधों को समूल नष्ट करना अपनी प्राथमिकता बताया है