Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

गैंगस्टर की संपत्ति जब्त करने गई पुलिस के साथ हाथापाई

कानपुर। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी गैंगस्टर माफियाओं पर एक्शन लेने को कहा है। फिलहाल, उत्तर प्रदेश पुलिस 2 दिन के अंदर नोएडा और पश्चिमी यूपी में कुख्यात डॉन सुंदर भाटी, अनिल दुजाना और उसके गैंग की 11 करोड़ 35 लाख की संपत्ति जब्त कर चुकी है।जेल से भी अपना गैंग चलाने वाले इनके गुर्गों के हौसले कैसे बुलंद रहते हैं। इसका अंदाजा एक वीडियो से लगाया जा सकता है। जब नोएडा पुलिस अनिल दुजाना गैंग के खिलाफ एक्शन ले रही थी तो पुलिस वालों को घेर कर उनसे हाथापाई होने लगी। अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय बदमाशों की संपत्ति को कुर्क करने पहुंची पुलिस का परिजनों ने भी विरोध किया।इस दौरान पुलिस के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश के परिजनों की नोकझोंक हुई। कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क की थी। गैंगस्टर के परिजनों का विरोध इतना बढ़ गया कि पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: