उज्जैन। साइकिल से गिरने के बाद हुई वृद्ध की मौत के बाद पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही थी। देर रात घर नहीं लौटने पर मृतक वृद्ध का पुत्र थाने पहुंचा और पहचान पिता के रूप में की। जीवाजी गंज थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर 3 बजे के लगभग निकास चौराहा पानी की टंकी के समीप साइकिल सवार वृद्ध अचानक गिर गया था। मौके पर ही उसकी सांसें थम गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए लेकिन देर शाम तक कोई जानकारी सामने नहीं आई। मृतक वृद्ध कुर्ता पजामा पहना था और उसके गले में पीले रंग का श्री राम लिखा दुपट्टा था। मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया। व्हाट्सएप ग्रुप पर उसकी फोटो पोस्ट की गई। इस बीच देर रात जब वृद्ध घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। व्हाट्सएप पर फोटो देख थाने पहुंचे पुत्र ने फोटो के आधार पर मृतक वृद्ध की पहचान अपने पिता बाबूलाल पिता प्रेमचंद सुतार 70 वर्ष निवासी गधा पुलिया के रूप में थी। पुलिस ने आज सुबह मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। संभावना है कि हार्टअटैक से वृद्ध की मौत हुई है।