माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
जहरीली शराब कांड में फरार एक ओर फरार आरोपी पुलिस हिरासत में आया है जिससे पूछताछ की जा रही है। गुरुवार को एसपी ने तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था जिसमें एक आरक्षक शामिल है।
सप्ताह भर पूर्व जहरीली शराब (झिंजर) से धार्मिक नगरी में हुई 15 लोगों की मौत के बाद से पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी आरक्षक सुदेश खोड़े, एजाज और मुन्ना की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी ने इनाम घोषित किया था। खाराकुआं थाना पुलिस ने जानसापुरा में रहने वाले मुन्ना को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। दो फरार इनामी की तलाश जारी है। विदित हो कि जहरीली शराब कांड में नगर निगम के दो कर्मचारी गब्बर और सिकंदर के साथ दो आरक्षक सहित 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले की गूंज प्रदेश सरकार तक पहुंची थी। एसआईटी टीम बनाकर मुख्यमंत्री ने जांच के लिए भेजी थी। शराब कांड में एसपी मनोज कुमार सिंह, एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी को हटा दिया गया है। सीएसपी रजनीश कश्यप को निलंबित किया गया है। खाराकुआ टीआई, एसआई, एएसआई से लेकर प्रधान आरक्षक और आरक्षको पर गाज गिर चुकी है। शहर में नगर निगम के भवन में निगम कर्मी और पुलिस की मिलीभगत से जहरीली शराब बनाई जा रही थी।