उज्जैन। इंदौर रोड स्थित नवग्रह त्रिवेणी शनि मंदिर में पुजारियों के बीच चल रहे विवाद पर एसडीएम कोर्ट ने पूजा का अधिकार शैलेन्द्र त्रिवेदी को सौंप दिया है। पूर्व में शैलेन्द्र त्रिवेदी और पुजारी राकेश गुरू माह में 15-15 दिन मंदिर का ताला खोल पूजा-अर्चना करते थे। एसडीएम कोर्ट का निर्णय आने के बाद आज सुबह मंदिर का ताला खोलने से इंकार कर दिया गया। विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों परिवारों के बीच उत्पन्न हुई विवाद की स्थिति के चलते मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन करना पड़ रहे हैं।