माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। बीती रात क्राइम ब्रांच की टीम ने गढ़कालिका के समीप दबिश देकर 13 जुआरियों को हिरासत में लिया है जिनके पास से 23 हजार से अधिक की नगदी बरामद हुई है। जुआरियों को जीवाजीगंज थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय यादव ने बताया कि कुछ दिनों से गढ़कालिका मार्ग पर देवेन्द्र गेहलोत के खेत में जुआ खेले जाने की जानकारी मिल रही थी। बीती रात खेत में दबिश दी गई। मौके से देवेन्द्र गेहलोत सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनके पास से 23 हजार से अधिक की नगदी और ताशपत्ती के साथ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। खुले खेत में चल रहे जुआघर से पकड़ाए जुआरियों को जीवाजीगंज थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है जहां सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच की टीम लगातार सामाजिक बुराई से जुड़े अपराधों के साथ मादक पदार्थ का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की धरपकड़ में लगी हुई है। क्राइम टीम द्वारा बड़े अपराधों में भी संबंधित थाना पुलिस का सहयोग किया जा रहा है।