माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती रात सेंट पॉल स्कूल के समीप दो मंजिला मकान में शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई। गनीमत रही कि परिवार ऊपरी मंजिल पर सोया हुआ था। नीचे हुई आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है।

चिमनगंज थाना क्षेत्र के रतन एवेन्यू में बृजेश सिंह बेस का दो मंजिला मकान बना हुआ है। बृजेश ठेकेदारी का काम करते हैं। रात को पूरा परिवार ऊपरी मंजिल पर सोया हुआ था। नीचे मकान में अचानक हुए शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई। रात का समय होने और परिवार के ऊपरी कमरों में होने की वजह से आगजनी पर किसी का ध्यान नहीं गया और आग की लपटों ने नीचे बने मकान को अपनी चपेट में ले लिया। धुआ और तपन महसूस होने पर परिवार नींद से जागा सब आगजनी की जानकारी सामने आई। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आगजनी में दो वाहन के साथ पूरे घर का सामान जल गया है जिसके चलते करीब 25 लाख का नुकसान हुआ है। आगजनी की जानकारी मिलने पर पुलिस भी रतन एवेन्यू पहुंच गई थी। गनीमत रही कि परिवार का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ।