भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है।
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस लगातार सेल्फ गोल करती हुई दिख रही है। इमरती देवी पर कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भाजपा को हमला करने का एक और मौका दे दिया है। दरअसल एक रैली में जीतू पटवारी ने कहा, ये अनिल, मुकेश अंबानी, रतन टाटा…ये बड़े-बड़े उद्योगपतियों के नाम आप सुनते हैं। इनको तो यूं फोन लगाते हैं। ऐसा व्यक्तित्व है कमलनाथ जी का। शिवराज सिंह चौहान तो उनके पैरों की धूल के बराबर भी नहीं है।
बीजेपी ने साधा निशाना
जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपनी संभावित हार को देखते हुए बौखला गई है। यही वजह है कि उसके नेता मुख्यमंत्री के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीजेपी की माने तो जीतू पटवारी के बयान से एमपी की जनता का अपमान हुआ है। कमलनाथ की चाटुकारिता में जीतू पटवारी ऐसी भाषा बोल रहे हैं।