15 किलो गांजे के साथ पकड़ाया था, भेजा जेल
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
15 किलो गांजे के साथ पकड़ाया कुख्यात बदमाश गांजा तस्कर जीतू बुंदेला पर 44 से अधिक अपराध दर्ज है जिसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। फिलहाल होते मादक पदार्थ तस्करी मामले में जेल भेजा गया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र की हिस्ट्रीशीटर सूची में शामिल जीतू बुंदेला की तलाश पुलिस को काफी समय से थी। वह गांजा तस्करी के साथ कई अपराधों में शामिल था। पिछले वर्ष गांजा तस्करी में इंदौर पुलिस द्वारा भी उसे पकड़ा गया था। कुछ माह पूर्व पुलिस ने उसके घर दबिश दी थी उसके बेटे छत के रास्ते कूद कर भाग निकले थे। परिवार की महिलाओं ने दरवाजा नहीं खोला था परिवार भी अपराधिक प्रवृत्ति का है। पूर्व में जीतू के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन उसके अपराधों की सूची लगातार लंबी होती है। इस बार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू की गई है।
नवागत पुलिस अधीक्षक ने सामाजिक अपराधों में शामिल गांजा शराब और नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देकर समूल नष्ट करने की बात कही है। जीतू बुंदेला की वजह से शिव शक्ति नगर मोहन नगर और आसपास की कॉलोनी के रहवासी भी भयभीत रहते हैं। जीतू के लड़के क्षेत्र में रंगदारी मारपीट और अनैतिक कार्यों की गतिविधियों में शामिल रहते हैं। उनकी शिकायत करने वालों को डराया धमकाया जाता है। जहरीली शराब कांड में पुलिस कर्मियों की भूमिका सामने आने के बाद जीतू बुंदेला से भी पुलिसकर्मियों ने दूरी बना ली है। चिमनगंज थाने के कुछ आरक्षक से जीतू के काफी अच्छे संबंध होना बताए जाते थे।