Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

कोतवाली थाने की बिल्डिंग बनेगी हेरीटेज बिल्डिंग

माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
उज्जैन पुलिस कोतवाली थाने की बिल्डिंग अब हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में तब्दील होगी। दरअसल कोतवाली थाने की बिल्डिंग की भव्यता और प्राचीन स्वरूप को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला प्रशासन और पुलिस को ये आइडिया दिया है और कोतवाली थाने की बिल्डिंग को स्मार्ट सिटी की हेरिटेज योजना में शामिल कराने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुताबिक उन्होंने शहर के सभी थानों की चतुर्सीमा का फिर से निर्धारण करने के लिए कलेक्टर एसपी को कहा है। उनके मुताबिक पिछले कुछ सालों में शहर में नए थाने तो खुल गए हैं लेकिन सही तरीके से उनकी चतु:सीमा का निर्धारण नहीं हुआ है। इसलिए इस बात की काफी जरूरत है कि शहर के सभी थानों के चतु:सीमा का फिर से निर्धारण किया जाए ताकि न केवल लोगों को सहूलियत हो बल्कि पुलिसिंग भी बेहतर हो सके। कोतवाली थाने के बिल्डिंग का इतिहास100 साल से भी अधिक पुराना है जब यहां हीरामिल हुआ करती थी। हीरा मिल के मालिक सेठों ने अपने ठहरने के कोठी का निर्माण कराया था। बाद में इसमें कोतवाली थाना लगने लगा। इस दौरान हीरा मिल भी बंद हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: