माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
चाय का ठेला लगाने की बात पर प्राणघातक हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने एक माह बाद गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में जेल भेजा गया है। पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
महाकाल थाना क्षेत्र में 1 माह पूर्व घर के सामने चाय का ठेला लगाने वाले युवक पर आबिद पिता गुलाम हुसैन, राजा पिता आबिद हुसैन, कासिम पिता रशीद खान और रहिल पिता रशीद खान निवासी खंदार मोहल्ला ने प्राणघातक हमला कर दिया था। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की थी। चारों फरार चल रहे थ।े मंगलवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों को घर आने के बाद हिरासत में लिया है। वही 23 अक्टूबर को पंवासा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग छोटे भाई के साथ दूध लेकर घर लौट आई थी उसी दौरान तमाशा मल्टी में रहने वाले बदमाश राजू पिता सलीम शाह ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। नाबालिक की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राजू शाह आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ पंवासा, चिमनगंज और माधव नगर थाना क्षेत्र प्रकरण दर्ज है। पुलिस उसके खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी कर रही है।