Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

खेलो इंडिया: मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ, बालक-बालिकाओं ने दिखाया जौहर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत मलखंब का प्रतियोगिता का शुभारंभ आज सुबह हुआ। प्रतियोगिता में अण्डर 18 वर्ष की आयु के बालक एवं बालिकाएं भाग ले रहे हैं। 16 राज्यों की टीम सम्पूर्ण मलखंब प्रतियोगिता की पांच कैटेगरी में भाग लेंगी। वहीं 13 राज्यों की टीम अपने 4-4 खिलाड़ी जिनमें दो बालिकाएं एवं दो बालक शामिल करेंगी।
मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ माधव सेवा न्यास परिसर में औपचारिक रूप से प्रात: विधिवत पूजन-अर्चन कर मलखंब प्रतियोगिता का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक सोहनी, पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, पूर्व निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत की उपस्थिति में किया गया। 10 फरवरी को अवार्ड सेरेमनी के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा। प्रतियोगिता में लगभग 244 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था आठ होटलों एवं माधव सेवा न्यास परिसर के रूम में की गई है। खिलाडिय़ों के ब्रेकफास्ट एवं डिनर की व्यवस्था उनके ठहरने वाले होटलों में ही की गई है। वहीं लंच की व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल पर की गई है। मलखंब की प्रतियोगिता में पांच स्पर्धाएं होंगी, जिनमें आठ गोल्ड मेडल रखे गये हैं। इनमें पांच गोल्ड मेडल अलग श्रेणी में दिये जायेंगे, जिनमें दो गोल्ड मेडल बालिका और तीन गोल्ड मेडल बालक वर्ग में दिये जायेंगे। इसके अलावा दो गोल्ड मेडल ऑलराउण्डर इंडिविजुअल रहेंगे तथा एक गोल्ड मेडल सबसे ज्यादा जीतने वाले राज्यों में से किसी एक राज्य को दिया जायेगा। ये टीम चेम्पियनशिप का गोल्ड मेडल रहेगा। पांच कैटेगरी में होने वाले मुकाबलों के लिये 12-12 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें छह बालक एवं छह बालिकाएं रहेंगी।

%d bloggers like this: