माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए महानंदा नगर के सूने मकान में धावा बोलने वाले चोर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गैंग का एक सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था। पुलिस द्वारा हिरासत में आए चोरों से पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।
बताया जा रहा है कि महानंदा नगर में रहने वाला नागर परिवार बाहर गया हुआ है। बीती रात सूना मकान पाकर चार से पांच बदमाशों ने धावा बोला। बदमाश वारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले आसपास रहने वाले नींद से जाग गए और माधवनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। गश्त कर रही बीट पार्टी रात 1 बजे के लगभग महानंदा नगर पहुंच गई और घेराबंदी की। तीन बदमाशों को पकड़ा गया है एक मौके से भागना बताया जा रहा है। पुलिस तीनों बदमाशों को थाने लेकर आई और पूछताछ शुरू की। इस दौरान सामने आया कि बदमाश हीरामिल की चाल के समीप बनी कोडिय़ा बस्ती के रहने वाले हैं। तीनों बदमाशों से पुलिस शहर में पिछले 30 दिनों से हो रही चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। संभावना है कि बदमाशों की पूरी गैंग पुलिस की हिरासत में होगी। विदित है कि शुक्रवार शनिवार रात 5 से 6 बदमाशों ने भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ढाबला फंटा पर 10 से 11 दुकानों का शटर उचकाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। यही नहीं चिमनगंज थाना क्षेत्र में भी जनवरी माह के दौरान तीन से चार वारदात होना सामने आई थी जिसमें चार से पांच बदमाशों के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। चोरों की गैंग के साथ ही पुलिस को कुछ महिलाओं के फुटेज भी मिले हैं जो नागझिरी और नीलगंगा थाना क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे चुकी है। पुलिस हिरासत में आए तीनों बदमाशों से उक्त महिलाओं के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
संदिग्ध चेन स्नेचर से पुलिस कर रही पूछताछ
उज्जैन। पुरुषोत्तम सागर के समीप वृद्धा के साथ हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में पुलिस ने फुटेज में दिखे संदिग्ध को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा हो जाएगा। चिमनगंज थाना पुलिस ने मक्सी रोड किशनपुरा के रहने वाले मयंक नामक युवक को हिरासत में लिया है। जिसके फुटेज सामने आना बताए जा रहे हैं। विदित हो कि वारदात विष्णु कॉलोनी में रहने वाली 64 वर्षीय वृद्धा कृष्णा बाई पति रमेशचंद्र के साथ हुई थी। बदमाश आधी चेन झपटकर ले गया था। फिलहाल हिरासत में लिए गए युवक से चेन बरामद नहीं हो पाई है। सूत्रों का कहना है कि बदमाश ने अब तक की पूछताछ में वारदात करना कबूल नहीं किया है। परिजन भी हिरासत में लिए गए युवक को निर्दोष बता रहे हैं।