जीआरपी के जवानों ने पार की अमानवीयता की हदें…. थाना प्रभारी ने लिया संज्ञान, तीन पर गिर सकती है गाज
माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। बीती रात जीआरपी के तीन जवानों द्वारा अमानवीयता की हद पार कर दी गई। ऑटो चालक को इस कदर पीटा गया कि वह अधमरा हो गया। खबर मिलने पर परिजन पहुंचे थे। उनके साथ भी अभद्रता की गई। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में थाना प्रभारी द्वारा संज्ञान लिया गया है। संभवत: तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है।
बताया जा रहा है कि जयसिंहपुरा का रहने वाला राजेश पटेल (जाट) रेलवे स्टेशन से ऑटो चलाता है। बीती रात वह अवंतिका होटल से सवारी ऑटो में बैठाने के लिए पहुंचा था। उसी दौरान अवंतिका होटल के कर्मचारियों ने जीआरपी को सूचना दे दी। एक पुलिसकर्मी वर्दी में और दो सादी वर्दी में पहुंचे। उन्होंने ऑटो चालक को पकड़ लिया और अवंतिका होटल के पीछे वाले हिस्से में ले गए जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। कुछ ऑटो चालकों ने पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़े गए चालक के परिजनों को सूचना दे दी। ऑटो चालक की पत्नी और परिजन मौके पर जा पहुंचे। पुलिसकर्मी चालक को पीट रहे थे। परिजनों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मी महिलाओं से भी अभद्रता करते रहे। चालक की पिटाई के बाद उसे घसीटते हुए जीआरपी थाने तक ले जाया गया। इस मामले का वीडियो आज सुबह वायरल हो गया और मामले की जानकारी जीआरपी थाना प्रभारी आरएस महाजन को लगी तो उन्होंने मामले में संज्ञान ले लिया। वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो की जानकारी मिलने पर जीआरपी पहुंचे थे। थाना प्रभारी का कहना था कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली गई है जिनके खिलाफ जल्द एक्शन लिया जाएगा।
ऑटो चालकों ने लगाया आरोप
बीती रात चालक के साथ पुलिस द्वारा की गई अमानवीयता के बाद आज सुबह ऑटो चालकों ने आरोप लगाया कि सवारी बैठाने के दौरान अवंतिका होटल के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ आए दिन विवाद किया जाता है। पूर्व में भी विवाद के मामले में जीआरपी को लिखित शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके पुलिस द्वारा अवंतिका होटल के कर्मचारियों का ही साथ दिया जा रहा है। ऑटो चालक लखन ठाकुर ने बताया कि होटल वाले पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर आए दिन ऑटो चालकों को डराते धमकाते हैं। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि ऑटो चालकों के साथ कमीशन को लेकर विवाद किया जाता है। ऑटो चालक ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को अवंतिका होटल परिसर से शहर की अन्य होटलों तक लेकर पहुंचते हैं।