Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

डिकॉट और वोलवार्ट को दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार

जोहानसिबर्ग ।क्विंटन डिकॉक को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है। वहीं महिला वर्ग की बात करें तो युवा सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है। वोलवार्ट यह पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 खिलाड़ी चुना गया। डेविड मिलर को प्रशंसकों के पसंदीदा खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। एनरिच नोर्टजे को साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पुरुष ‘न्यूकमर’ (नया खिलाड़ी) चुना गया है।डिकॉक को दूसरी बार साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया है। उन्हें इससे पहले भी साल 2017 में भी यह पुरस्कार मिला था। डिकॉक से पहले जैक कैलिस , मखाया एनटिनी , हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स और कागिसो रबादा को एक से अधिक बार साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार मिला था। सीएसए के कार्यवाहक सीईओए जाक फाउल ने कहा, ‘डिकॉक टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाज है और टेस्ट के साथ ही सीमित ओवरों के प्रारुप में भी शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: