उज्जैन। देर रात इंदौर रोड पर अनियंत्रित होने के बाद कार पलटी खा गई। गनीमत रही कि उसमें सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई है। सुबह तक पुलिस के पास घटनाक्रम की जानकारी नहीं पहुंची थी।
मिली जानकारी अनुसार मेघदूत ढाबे के समीप रात 1.30 बजे के लगभग इंदौर से उज्जैन की ओर आ रही कार क्रमांक एमपी-13 सीबी 7140 अचानक अनियंत्रित होने के बाद सड़क से नीचे उतर गई और पलटी खा गई। बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद सभी मौके से भाग निकले थे। मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस का कहना था कि सुबह तक मामले की शिकायत लेकर कोई थाने नहीं आया था। कार नंबर के आधार पर उसमें सवार लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।