उज्जैन। आज सुबह अन्नपूर्णा नगर में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस विवेचना के लिए मौके पर पहुंची थी। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल आत्महत्या किए जाने का कारण सामने नहीं आया है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि अन्नपूर्णा नगर में रहने वाले शशांक पिता राकेश चौहान के फांसी के फंदे पर लटके होने की जानकारी मिली थी। उसे चचेरे भाई ने देखा था। पुलिस ने शव फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि शशांक जयसिंहपुरा क्षेत्र का रहने वाला था और कुछ माह से अन्नपूर्णा नगर में किराये का मकान लेकर रह रहा था। लॉकडाउन के पूर्व उसने प्रेम विवाह किया था। घटना के समय पत्नी घर पर नहीं थी। शशांक नगर निगम ग्लोबल कंपनी में काम करता था। फिलहाल उसके द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों के बयान और जांच के बाद ही जानकारी सामने आ पाएगी।