ईद मुलादुन्नबी पर नहीं निकला जुलूस, पुलिस ने किया शहर का भ्रमण
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
मुस्लिम समुदाय ने आज ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को नहीं निकालने का फैसला लेते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन किया है। कलेक्टर, एसपी ने मुस्लिम समुदाय को बधाई दी है। सुबह से ही शहर में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे थे।
मुस्लिम समुदाय अपने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के रूप में प्रतिवर्ष भव्य जुलूस निकालकर मनाता है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते सादगी के साथ ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया जा रहा है। पिछले दिनों प्रशासन के साथ बैठक आयोजित कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस नहीं निकालने पर अपनी सहमति दी थी। आज कोरोना गाइड लाइन के चलते मुस्लिम समाज ने अपने घरों में रहकर एक-दूसरे को बधाई दी। पर्व को देखते हुए सुबह से ही कलेक्टर आशीष सिंह, एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला और एएसपी अमरेन्द्रसिंह सहित पुलिस अधिकारी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों के भ्रमण पर निकल गए थे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को पर्व की बधाई दी और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने पर प्रशंसा की। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती थी कर दी थी।