उज्जैन। शिप्रा नदी किनारे बनी राणा जी की छतरी के गुमच पर पीपल के वृक्ष का वास नजर आ रहा है। जो धीरे-धीरे अपना भव्य आकार ले रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि गुंबज पर पीपल का वृक्ष उगने से छतरी को नुकसान पहुंच सकता है जिसके चलते वृक्ष को निकाला जाना चाहिए।