उज्जैन। ट्रेंचिंग ग्राउंड में एकत्रित कचरा अब सुलगता नजर आ रहा है। बीती शाम भी यहां कचरे में आग लगने से धुआं उठने लगा था। जिस पर तत्काल ही काबू पा लिया गया। गौरतलब हो कि पिछले दिनों भी यहां भीषण आग लगी थी और जहरीला धुआं फैलने से आसपास बनी एक दर्जन कालोनियों के रहवासी परेशानी में आ गए थे। करीब 50-60 दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया था। नगर निगम ने ट्रेंचिंग ग्राउंड से कचरा हटाकर ग्राम गोंदिया प्लांट भेजने की मुहिम भी शुरू की थी लेकिन मुहिम 1 दिन बाद ही ठंडे बस्ते में चली गई। ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के पहाड़ बन चुके हैं और उठ रही दुर्गंध पर आसपास के रहवासी परेशान है। ट्रेंचिंग ग्राउंड को हटाने के लिए आंदोलन भी हो चुका है। अब यहां लग रही आग और जहरीले धुएं से रहवासियों की परेशानी बढ़ती नजर आने लगी है।