बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अत्याचार के खिलाफ शिवराज सरकार के खिलाफ बोलेंगे हल्ला
उज्जैन। भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर हो रहे अत्याचार एवं कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को मोदी सरकार द्वारा दिए जा रहे करोड़ों रुपए के कर्ज को लेकर आज सोमवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन भोपाल में करते हुए राजभवन का घेराव किया जाएगा। घेराव में भाग लेने के लिए शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में शहर के कांग्रेसजन सुबह भोपाल के लिए रवाना हुए।
रवि भदौरिया ने बताया कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सुबह 7 बजे टावर चौक से निकलें जहां कमलनाथ के नेतृत्व में किए जा रहे जंगी प्रदर्शन में शामिल होंगे। उज्जैन से लगभग 50 चार पहिया वाहन एवं बसों एवं ट्रेन के माध्यम से कार्यकर्ता भोपाल पहुंचेंगे। नेता प्रतिपक्ष रवि राय, चेतन यादव, विवेक यादव, अजीत सिंह ठाकुर, दीपक मैहर, अजय राठौर, देवव्रत यादव, गब्बर कुवाल, छोटेलाल मंडलोई, मुकेश भाटी, अशोक भाटी, संचित शर्मा, पुरुषोत्तम कहार, गीता यादव, सोनिया ठाकुर, बबलू खींची, पवन यादव, वरुण शर्मा, शिव लश्करी, भरत शंकर जोशी, ओम भारद्वाज सहित अन्य कांग्रेसी भोपाल के लिए रवाना हुए।