उज्जैन। मोबाइल चोरी में फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही पुलिस को उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। तीनों बदमाशों ने इंदौर से दो एक्टिवा चुराई थी। उज्जैन में मोबाइल चोरी के साथ हफ्ता वसूली को भी अंजाम दिया था तीनों को आज दोपहर में पुलिस न्यायालय लेकर पहुंचेगी। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व फाजलपुरा स्थित एक मकान से मोबाइल चोरी होने के बाद एक बदमाश का फुटेज सामने आया था। जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही थी इस बीच पुलिस ने हरिओम तोल कांटे के समीप दो युवकों को एक्टिवा बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा तो उन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर इंदौर से दो एक्टिवा चुराना कबूल कर लिया। पुलिस ने तीसरे साथी को हिरासत में लिया तो वह मोबाइल चोरी में सामने आए फुटेज में दिखाई दे रहा बदमाश होना सामने आया। बदमाशों ने अपना नाम इरफान उर्फ अकरम निवासी जूनी इंदौर, मोहम्मद गुलफान निवासी पांड्याखेड़ी और अनिस निवासी विजय पैलेस इंदौर हाल मुकाम पांड्याखेड़ी बताया। इस दौरान अनाज मंडी में हफ्ता वसूली की वारदात का खुलासा भी हो गया। तीनों को गिरफ्तार करने के बाद आज पुलिस न्यायालय में पेश करेगी।