माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को संपन्न कराने की ड्यूटी में जिले के थानों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को आज सुबह बसों के माध्यम से रवाना किया गया है।
कांग्रेस की 15 माह चली सरकार मार्च माह में गिरने के बाद प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की तारीख निर्वाचन आयोग ने 3 नवंबर तय की है। जिसको लेकर जिले का पुलिस बल चुनाव ड्यूटी के लिए जिले के सभी थानों से एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस बल आज सुबह पुलिस लाइन पर एकत्रित हो गया था। सभी को बसों के माध्यम से रवाना किया गया है। जिले के कई पुलिसकर्मी 3 नवंबर को चुनाव संपन्न कराने के बाद 4 नवंबर तक मतदान सामग्री जमा कराने के बाद 6 नवंबर तक वापस लौटकर आएंगे। इस बीच त्योहारों पर शहर में मौजूद पुलिस पर सुरक्षा का अतिरिक्त भार रहेगा।