तीन चार बार कर चुका था आत्महत्या का प्रयास
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। बीती रात शराबी ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। उसका एक हाथ कटा हुआ था और पूर्व में तीन से चार बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। पुलिस ने मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया है। चिंतामन थाने के एसआई उधम सिंह राठौर ने बताया कि ग्राम फतेहाबाद में रहने वाले कमल पिता उमराव नगर 45 वर्ष में बीती रात घर में फांसी लगा ली थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। आज सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि कमल शराब पीने का आदी था और पूर्व में भी तीन चार बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था। पूर्व में वह मजदूरी करता था लेकिन हादसे में एक हाथ कटने के बाद से वह काम धंधा नहीं कर रहा था। एसआई के अनुसार फांसी लगाने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। नशे की हालत में कदम उठाने की आशंका बनी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना के बाद ही फांसी लगाने का कारण सामने आ पाएगा।