माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
वाहन चोरी के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। चार वाहन चोरों से 10 बाइक बरामद की जा चुकी है। चोरों से पूछताछ का सिलसिला जारी है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।
शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। पुलिस ने अंकुश लगाने के लिए सख्त चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें सफलता मिलना सामने आ रहा है। माधव नगर थाना पुलिस ने चोरी के वाहन पर घूमते हुए दो बदमाशों को पकडऩे के साथ उनके दो और साथियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ में अब तक 10 बाइक बरामद की जा चुकी है। पुलिस उनके गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की जानकारी भी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि अब तक बरामद वाहन बदमाशों ने उज्जैन कायथा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से चोरी करना कबूल किया है। पुलिस बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड भी तलाश रही है। कुछ और वाहन बरामद होने की संभावना बनी हुई है। जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी। 2 दिन पूर्व चिमनगंज थाना पुलिस ने भी दो एक्टिवा चोरी की बरामद की थी। लेकिन दोनों इंदौर से चोरी होना सामने आई थी। पुलिस ने एक्टिवा चोरों से मोबाइल चोरी और हफ्ता वसूली की वारदात का भी खुलासा किया था।